छात्रनेता श्री जनार्दन यादव विवाह सूत्र में बंधने को तैयार, समर्थकों में खुशी की लहर

प्रयागराज के प्रसिद्ध छात्रनेता श्री जनार्दन यादव, जो बघाड़ा छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं, अब विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, अभिभावकों और मित्रों के लगातार दबाव के बाद श्री यादव ने विवाह के लिए सहमति दे दी है। यह खबर सामने आते ही उनके समर्थकों, मित्रों और प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। सभी ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लगातार शुभकामनाएँ मिल रही हैं। बता दें कि श्री जनार्दन यादव वही छात्रनेता हैं जिन्होंने बघाड़ा छात्र आंदोलन के दौरान पुलिसिया दमन के विरुद्ध मुखर होकर अपनी आवाज़ मीडिया और प्रशासन तक पहुँचाई थी। उनके साहस और नेतृत्व को लेकर वे युवाओं में एक प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं। अब जब वे अपने व्यक्तिगत जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, तो यह क्षण उनके समर्थकों के लिए भी किसी उत्सव से कम नहीं।